उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी ‘कांवड़ यात्रा’ के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर, हरिद्वार जिला प्रशासन ने 4 जुलाई से 17 जुलाई तक हर की पैड़ी और उसके आसपास के इलाकों में जनता द्वारा ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर भी उड़ान नहीं भर सकेंग। मीडिया की माने तो सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन के ड्रोन ही निगरानी के लिए उड़ान भरेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा, “कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर हरिद्वार जिला प्रशासन ने हर की पैड़ी और उसके आसपास के इलाकों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर भी नहीं उड़ाए जा सकेंगे। प्रशासन ने चार से 17 जुलाई तक यह प्रतिबंध घोषित किया है। इस क्षेत्र में केवल सुरक्षा में लगे पुलिस-प्रशासन के ड्रोन निगरानी के लिए ही उड़ाए जा सकेंगे।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Drone #Helicopter #KanwarYatra #Haridwar #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें