कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों पर आज हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान कांवड़ियों ने बम-बम भोले की गूंज से हरिद्वार को भक्तिमय कर दिया। कांवड़ मेले में विभिन्न राज्यों से शिवभक्तों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। कांवड़िये लगातार गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। आज गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर से शिव भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन, एसएसपी अजय सिंह आदि ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, कांवड़ मेले के दूसरे दिन लगभग 8.50 लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भरा और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। दो दिन के अंदर लगभग 9.60 लाख कांवड़िये गंगाजल भर चुके हैं। मंगलवार से कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई थी। पहले दिन हरिद्वार पहुंचे विभिन्न राज्यों के लगभग 1.10 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें