हरियाणा सरकार आगामी दिनों में निकायों के अंतर्गत आने वाली 457 कॉलोनियों व नगर एवं ग्राम योजना विभाग के तहत 150 कॉलोनियों को नियमित करेगी। इसके लिए प्रक्रिया जारी है। वहीं, वैध हो चुकी कॉलोनियों के ढांचागत विकास कार्यों के लिए 5 दिसंबर तक टेंडर किए जाएंगे। टेंडर खुलते ही 25 प्रतिशत फंड जारी कर दिया जाएगा और कार्य शुरू हो जाएंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा निवास में स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह घोषणा की। बैठक में सीएम ने कहा कि अब जनसंवाद कार्यक्रम से शहरी क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा। ग्रामीण इलाकों में तो सौ से अधिक कार्यक्रम हो चुके हैं। इसी तर्ज पर शहरों में लोगों की समस्याओं को सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में आई एक-एक शिकायत को वह खुद डेशबोर्ड पर देखते हैं। बैठक में बताया गया कि निकाय संस्थाओं में वार्डबंदी का काम लगभग पूरा हो चुका है। जनवरी, 2024 तक पांच नगर निगमों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इसके तुरंत बाद चुनाव कराया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें