हरियाणा: CM मनोहर लाल ने जींद में 590 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया

0
85
Source: @mlkhattar
Source: @mlkhattar

सीएम मनोहर लाल आज जींद के एकलव्य स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती में पहुंचे है। मुख्यमंत्री ने यहां रोहतक, गुरुग्राम, हिसार और अंबाला में कौशल विकास केंद्र खोलने की भी घोषणा की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जींद में 590 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन किए। जींद के लोगाें को भाखड़ा नहर के पानी को पेयजल के रुप में मुहैया करवाने की 388 करोड़ रुपये की परियोजना का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत पर बधाई दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को जींद में कई घोषणाएं की।

मीडिया की माने तो, मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में चार जगह रोहतक, गुरुग्राम, हिसार और अंबाला में कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। अगर यह सफल रहते हैं तो फिर सभी जिलों में विस्तार किया जा सकता है। इसके साथ जींद में गोहाना रोड पर लघु सचिवालय के सामने का चौक संत शिरोमणि सेन महाराज के नाम से होगा। जेडी-7 रोड, जो सफीदों रोड पर दालमवाला से रोहतक रोड को मिलाता है, इस रोड का नाम संत शिरोमणि सेन महाराज रोड रखा जाएगा। इसके अलावा हैबतपुर के पास बन रहे मेडिकल कॉलेज में किसी भी एक बिल्डिंग का नाम संत शिरोमणि सेन महाराज के नाम से रखने की घोषणा की। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भिवानी जिले में भी दो सड़कों और चौराहों का नाम संत शिरोमणि सेन महाराज के नाम से रखा जाएगा। इसके लिए पहचान करने के लिए आदेश दिए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here