हरियाणा : ED ने बैंक धोखाधड़ी मामले में अशोक कुमार मित्तल को गिरफ्तार किया

0
200
Haryana: ED arrests Timber firm director Ashok Kumar Mittal in bank fraud case in Karnal
Haryana: ED arrests Timber firm director Ashok Kumar Mittal in bank fraud case in Karnal Image Source : Twitter @dir_ed

प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में हरियाणा के करनाल में महेश टिम्बर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक कुमार मित्तल को गिरफ्तार किया है। ईडी ने कंपनी के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी और लोक सेवकों के आपराधिक कदाचार के लिए सीबीआई, नई दिल्ली द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की। अशोक कुमार मित्तल कंपनी के प्रमुख निदेशक हैं, जिन्होंने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से धोखे से लेटर ऑफ क्रेडिट लिमिट को 21 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 195 करोड़ रुपये कर दिया था। यह कहा गया कि, नकली आयात के कारण पैसे को अशोक कुमार मित्तल की सिंगापुर स्थित संबंधित संस्थाओं को दिया गया था। इससे बैंक को कुल मिलाकर 155 करोड़ रुपये का गलत नुकसान हुआ।

Courtsey : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @dir_ed

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here