हरियाणा के इस जिले से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, खाटू श्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी

0
11

जींद: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जींद से खाटू श्याम जाने वाले भक्तों, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल मेला ट्रेन शुरू हो गई है। खाटू श्याम मेले को देखते हुए 12 मार्च तक इस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। हजारों यात्रियों को इस स्पेशल ट्रेन के चलने से फायदा होगा। जींद,नरवाना, उचाना, जुलाना क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जाते हैं, तो काफी लोग कुरुक्षेत्र की तरफ से अप-डाऊन करते हैं। इस ट्रेन से इन सभी को फायदा होगा। बुधवार को ट्रेन नंबर 09727 मदार (अजमेर)-कुरुक्षेत्र स्पैशल मेला ट्रेन मदार से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर चली थी, जो किशनगढ़, रेनवाल के रास्ते 11 बजकर 35 मिनट पर रिंग्स, श्रीमाधोपुर, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर और रोहतक होते हुए शाम 5 बजकर 7 मिनट पर जींद रेलवे जंक्शन पर पहुंची।

दैनिक रेलयात्री वैल्फेयर एसोसिएशन ने किया स्वागत
यहां दैनिक रेलयात्री वैल्फेयर एसोसिएशन ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई और ट्रेन का स्वागत किया। इस मेला स्पैशल ट्रेन में 18 डिब्बे हैं, जिनमें से 16 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड श्रेणी के डिब्बे हैं। एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पांचाल, सचिव सुरेंद्र कुमार, कैशियर विनोद गर्ग, सुरेंद्र श्योराण, जसपाल, अनिल, प्रमोद सिंधु, करतार, सुनील और पुनीत सहित अन्य सदस्यों ने लड्डू बांटकर इस ट्रेन के चलने पर खुशी जताई। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन के संचालन के लिए सांसद नवीन जिंदल से मांग की थी। एसोसिएशन की मांग पर सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों से यह ट्रेन चल पाई है। इससे यात्रियों को फायदा होगा।

यह रहेगा ट्रेन का शैड्यूल
जींद रेलवे जंक्शन पर 4 मिनट ठहराव के बाद नरवाना, कैथल होते हुए रात पौने 8 बजे कुरुक्षेत्र पहुंची। वापसी में ट्रेन नंबर 09728 कुरुक्षेत्र-मदार(अजमेर) कुरुक्षेत्र से रात 9 बजकर 25 मिनट पर चली और कैथल, नरवाना होते हुए रात 11 बजकर 12 मिनट पर जींद पहुंची। 12 मार्च तक प्रतिदिन यह ट्रेन चलेगी। जींद के यात्रियों को अगर खाटूश्याम जाना होगा तो रात को इस ट्रेन में बैठकर जा सकते हैं, जो सुबह 4 बजकर 46 मिनट पर रिंग्स पहुंच बाबा श्याम के दर्शन कर सकते हैं। जींद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जे.एस. कुंडू ने बताया कि स्पैशल मेला ट्रेन चलने पर यात्रियों को फायदा होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here