हरियाणा के झज्जर शहर के एक कत्था फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से अफरा-तफरी मच गई। गैस का रिसाव इंडेन गैस एजेंसी के पास बेरी गेट स्थित कत्था फैक्ट्री में हुआ। गैस लीक होने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत शुरू हुई, जिसके बाद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। स्थिति यह बन गई थी कि फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों को भी सांस लेने में परेशानी होने लगी। ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी, एसडीएम और डीएसपी अमले के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा फैक्ट्री में छिड़काव किया गया और सूचना मिलने तक गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया है। इस मामले पर प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार की घटना दोबारा न हों, इसके लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे। लोग पैनिक न हों और संयम बरतें। जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं, उन्हें इलाज मुहैया कराया जाएगा। फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है।