हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 20 जून को राज्य को करीब 3700 करोड़ रुपए की विभिन्न बड़ी सड़क परियोजनाओं का तोहफा देंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर से हरियाणा के साथ-साथ प्रदेश से गुजरने वाले पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के मुसाफिरों को भी इस रोड प्रोजेक्ट का पूरा लाभ मिलेगा। इसी तरह अम्बाला और करनाल रिंग रोड बनने से दोनों जिलों में शहर में लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा को आज बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राज्य को करीब 3700 करोड़ रुपये की विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह नैशनल हाइवे पर बनाए जा रहे 11 फ्लाईओवरों का लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं में CM सिटी करनाल में बनाने वाली रिंग रोड भी शामिल है। मीडिया सूत्रों की माने तो, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोनीपत में दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन के नैशनल हाइवे पर 11 फ्लाईओवरों का लोकार्पण करेंगे। यह परियोजना 24 किलोमीटर लंबी है और इस पर कुल लागत करीब 900 करोड़ रुपये आएगी। उन्होंने बताया कि करनाल जिले के गांव कुटैल में नितिन गडकरी करनाल ग्रीन फील्ड छह लेन रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना कुल 35 किलोमीटर लंबी है और इस पर करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी तरह केंद्रीय मंत्री अंबाला के गांव जंडली में अंबाला ग्रीन फील्ड सिक्स लेन रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है और इस पर कुल 1100 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें