जींद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जुलाना पंचायती राज के जेई को बिल पास करने की एवज में 20,000 रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। मीडिया की माने तो, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए जेई के पास पूछताछ हो रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जींद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जुलाना पंचायती राज के जेई को बिल पास करने की एवज में 20,000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पकड़े गए जेई पूछताछ कर रही है। गांव किनाना में अंबेडकर भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसके पंचायती विभाग की तरफ लगभग पांच लाख बकाया है। जिनके बिल पास करने की एवज में पंचायत विभाग का जेई कृष्ण 20,000 की डिमांड कर रहा है। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया! जिसमें इंस्पेक्टर मनीष कुमार सब इंस्पेक्टर बलजीत एएसआई कमलजीत जगबीर को भी शामिल किया गया। राजपत्रित अधिकारी के तौर पर डिप्टी डीईओ रामनिवास को नियुक्त किया गया। छापामार टीम ने शिकायतकर्ता ठेकेदार को 40 नोट 500- 500 के हस्ताक्षर तथा पाउडर लगा कर दे दिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें