गुरूग्राम: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया। वे पांच बार हरियाणा के सीएम रह चुके थे। ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के बेटे थे। गुरुग्राम के आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वह इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो के अध्यक्ष) थे।
ओम प्रकाश चौटाला का जन्म एक जनवरी 1935 को हरियाणा के सिरसा स्थित गांव चौटाला में हुआ था। वे पांच बार हरियाणा के सीएम रह चुके। दो दिसंबर 1989 को चौटाला पहली बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए और 22 मई 1990 तक इस पद पर रहे। 12 जुलाई 1990 को चौटाला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद को शपथ ली थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता को दो माह में ही पद से हटा दिया गया था। हालांकि, चौटाला को भी पांच दिन बाद ही पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। 22 अप्रैल 1991 को तीसरी बार चौटाला ने सीएम पद संभाला, लेकिन दो हफ्ते बाद ही केंद्र सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें