फतेहाबाद के टोहाना में CM फलाइंग एंव NCERT की टीम द्वारा नकली पुस्तकें बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो बुक डिपों संचालकों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। मीडिया की माने तो, NCERT सहायक उत्पादन अधिकारी ओमप्रकाश के ब्यान पर कार्रवाई करते हुए शहर पुलिस ने शर्मा बुक डिपों के संचालक सुलहेडा निवासी सुरेंद्र शर्मा व वार्ड 6 निवासी मेजर भाटिया के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कॉपीराईट एक्ट की धारा 63, 65 व धारा 420,के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने के लिए CM फ्लाइंग टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है। शुक्रवार को टोहाना में CM उड़नदस्ते एंव NCERT की संयुक्त टीम द्वारा शर्मा बुक डिपो व भाटिया बुक डिपो पर छापेमारी की गई। इस दौरान विभाग के पास शिकायत थी कि दुकान में NCERT की नकली किताबें बेचे जा रही हैं। जिसके आधार पर छापे मारकर कार्रवाई की गई है। जो भी नियम अनुसार कार्रवाई होगी वह की जाएगी। विभागीय कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें