सोनीपत के कुंडली के पास स्थित नाथूपुर औद्योगिक क्षेत्र की स्टील के बर्तन बनाने की फैक्ट्री में कल देर रात आग लग गई। रात को फैक्ट्री बंद होने के चलते अंदर कोई कर्मी नहीं था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगी देख सुरक्षा गार्ड ने मैनेजर को अवगत कराया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान हुआ है।
मीडिया की माने तो, नाथूपुर स्थित एसएनबी बर्तन फैक्ट्री के मैनेजर ने बताया कि रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर उन्हें गार्ड ने सूचना दी कि फैक्ट्री में आग लगी है। उनकी फैक्ट्री में क्लासिक एसेंशियल्स के नाम से स्टील के बर्तन बनाए जाते हैं। रात को फैक्ट्री बंद रहती है, जिसके चलते अंदर कोई कर्मचारी नहीं था। सूचना के बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फैक्ट्री बंद होने के कारण किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें