हरियाणा में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कड़ी में सोनीपत में तीन लोगों को निशाना बनाया। ठगों ने विश्वविद्यालय कर्मी को होटल की समीक्षा करने का झांसा देकर 16 लाख रुपये ठग लिये। वहीं, युवक से क्रेडिट कार्ड केवाईसी करने के नाम पर 98 हजार रुपये ठग लिये। सोनीपत में साइबर ठगी का मायाजाल फैलता जा रहा है। साइबर ठग लोगों को लगातार अपना निशाना बना रहे हैं। लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते खाली किए जा रहे हैं। सोनीपत में अलग-अलग स्थानों पर विवि के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत युवती समेत तीन लोगों को झांसे में लेकर करीबन 18 लाख की ठगी कर ली गई।
मीडिया सूत्रों की माने तो, सोनीपत में साइबर ठगी के 2 मामले सामने आए हैं। सोनीपत के राई थाना क्षेत्र में स्थित एक विश्वविद्यालय में प्रशासनिक विभाग में कार्यरत युवती को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने 16 लाख रुपए ठग लिए है। दूसरे मामले में क्रेडिट कार्ड में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर सेक्टर-12 निवासी व्यक्ति को झांसे में ले खाते से 98 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। दोनों मामलों में शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से केरल फिलहाल राई थाना क्षेत्र के सेक्टर-35 स्थित युवती ने बताया कि वह राई क्षेत्र के विश्वविद्यालय में प्रशासनिक विभाग में कार्यरत हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें