हांगकांग की विमान सेवा कैथे पैसिफिक की एक फ्लाइट को तकनीकी दिक्कतों के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने से रोक दी गई। मीडिया की माने तो, इमरजेंसी निकासी के दौरान 11 यात्री घायल हो गए। एयरलाइन ने बताया कि हांगकांग से लॉस एंजिलिस जा रही फ्लाइट CX880 तकनीकी समस्या के बाद गेट पर लौट आई, जिसके चलते चालक दल को उड़ान रद्द करनी पड़ी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हांगकांग की कैथे पैसिफिक विमान CX880 को तकनीकी समस्या के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने से पहले रोक दिया गया। आपातकालीन निकासी के दौरान 11 यात्री घायल हुए हैं। घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया, जिसमें से 9 को छुट्टी दे दी गई है। हांगकांग से लॉस एंजिलिस जा रही फ्लाइट में 17 क्रू सदस्य और 293 यात्री सवार थे। सार्वजनिक प्रसारक आरटीएचके ने पुलिस के हवाले से बताया कि विमान का एक टायर अत्यधिक गर्म हो गया था जिससे कारण वह फट गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें