हाथरस में भीषण सड़क हादसा, जनरथ बस ने लोडर में मारी टक्कर, 15 लोगों की मौत की खबर

0
35
हाथरस में भीषण सड़क हादसा, जनरथ बस ने लोडर में मारी टक्कर, 15 लोगों की मौत की खबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज की जनरथ बस और टाटा मैजिक लोडर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में लोडर में सवार 15 लोगों की मौत हाे गई। इनमें सात पुरुष, चार महिलाएं, चार बच्चे शामिल हैं। 18 लोग गंभीर घायल हुए हैं। इनमें से ज्यादातर एक ही परिवार के हैं। कुछ पड़ोसी हैं। आठ घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया है। सभी आगरा के खंदौली क्षेत्र के गांव सैमरा के हैं। रिश्तेदार के यहां शोक समारोह में शामिल होकर हाथरस के कस्बा सासनी से लौट रहे थे। अलीगढ़ डिपो की यह बस देहरादून जा रही थी। इसके चालक -परिचालक भी घायल हुए हैं। हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सासनी क्षेत्र के गांव मुकुंद खेड़ा निवासी राजुद्​दीन की ससुराल आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सैमरा में है। राजुद्​दीन की दादी अंगूरी का इंतकाल हो गया था। शुक्रवार को उनका 40वां था। राजुद्​दीन के ससुराल से करीब 25-30 लोग इसमें शामिल होने आए थे। सभी लोग टाटा मैजिक लोडर से वापस जा रहे थे। लोडर में करीब 35 लोग थे। शाम करीब साढ़े छह बजे करीब बाईपास पर मीतई गांव के पास टाटा मैजिक की सामने से आ रही जनरथ रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गड्ढों और झाड़ियों में जा घुसे। हादसे को देखकर हर कोई सहम गया। वहां जाम लग गया। क्षेत्र के लोग और राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े। चंदपा, हाथरस गेट, हाथरस सदर, सादाबाद, सासनी थाने की पुलिस फोर्स भी वहां पहुंच गई। पुलिस और अग्निशमन दल की टीमों ने झाड़ियों में घायलों को तलाशा। वाहनों में फंसे शवों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे पर दुख जाताया है। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को समुचित उपचार के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक ने भी शोक जताया है। हादसे को लेकर पीएम कार्यालय ने शोक जताया है। साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए पीएम कार्यालय ने मुआवजे की घोषणा की है। इस संबंध में एक्स पर की गई पोस्ट के अनुसार मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों के परिजनों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। यह राशि पीएमएनआरएफ फंड से दी जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here