मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद के चौथे संस्करण की शुरुआत बुधवार को हो गई। यह संवाद 25 नवंबर तक नई दिल्ली में चलेगी। यह भारतीय नौसेना का एक शीर्ष-स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन है और सामरिक स्तर पर नौसेना की भागीदारी की प्रमुख अभिव्यक्ति को दर्शाता है। इस दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा कि भारत को भूगोल द्वारा हिंद प्रशांत में एक सुविधाजनक स्थान प्राप्त हुआ है और भारत इस क्षेत्र के समग्र विकास और समृद्धि में एक सक्रिय योगदानकर्ता रहा है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, चौथा हिन्द प्रशांत क्षेत्रीय संवाद-आईपीआरडी आज से दिल्ली में शुरू हो रहा है। आईपीआरडी भारतीय नौसेना का एक शीर्ष स्तारीय अंतरराष्ट्रीय वार्षिक सम्मेललन है। मीडिया की माने तो, सम्मेलन में मार्गदर्शन सत्र का अयोजन किया जाएगा। इस सत्र को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव संबोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें