मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा का हिनौती गौधाम, गौवंश संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा। देश-प्रदेश के लोग इसे देखने आएंगे। उन्होंने 2100 गौवंश के लिए जनभागीदारी से निर्मित अस्थायी गौ शेड का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि गौधाम में 25 हजार गौवंश के संरक्षण के लिए स्थाई शेड बनाए जाएंगे। प्रारंभिक तौर पर जनभागीदारी से अस्थाई शेडों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि हिनौती में मास्टर प्लान के अनुसार कार्य किए जा रहे हैं। गौ-वंश संरक्षण संवर्धन एवं उनकी सेवा का वातावरण निर्मित हुआ है और इस पुनीत यज्ञ में लोग अपनी सेवा की आहूति देकर जीवन को सार्थक बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस पुनीत कार्य में जुड़ने का आहवान किया।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने गौधाम में ग्रेडर रोड, पुल निर्माण, प्रशासनिक भवन/गेस्ट हाउस निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा सभी कार्यों को मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौधाम में बोर कराकर पानी पहुंचाने तथा शौचालय निर्माण कराने के निर्देश भी दिए। सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, अध्यक्ष नगर निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: mpinfo.org