हिमाचल : HC के मुख्य न्यायाधीश बने एमएस रामचंद्र राव

0
52

हिमाचल प्रदेश में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में एमएस रामचंद्र राव ने आज राजभवन में शपथ ली। मीडिया की माने तो, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मुख्य न्यायाधीश को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां सहित कई नेता व अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि, न्यायमूर्ति राव का जन्म 7 अगस्त, 1966 को हैदराबाद में हुआ था। 7 सितंबर, 1989 को एक वकील के रूप में उनका नामांकन हुआ था।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एमएस रामचंद्र राव ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय मुख्य न्यायाधीश अमजद अहतेशाम सैयद की सेवानिवृत्ति के बाद से जनवरी से खाली था। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शिमला में राजभवन में आयोजित एक शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति राव को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। राव पदोन्नति से पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। मीडिया सूत्रोंकी माने तो, इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर उपस्थित थे। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के आदेश को पढ़ा। समारोह की शुरुआत और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर महिला राज्यपाल जानकी शुक्ला, हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और तेलंगाना हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी उपस्थित थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here