हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने सोमवार को एक साल का कार्यकाल पूरा होने का धर्मशाला में जश्न मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गारंटियों को पूरा करने की दिशा में मंच से चार बड़ी घोषणाएं की। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने ऐलान किया कि नए साल से पूरे लाहौल स्पीति जिले में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाएंगे। यह योजना चरणबद्ध ढंग से सभी जिलों में लागू होगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि 2.37 लाख महिलाओं को जिन्हें अभी 1100 रुपए मासिक पेंशन मिलती है, उन्हें अगले साल से 1500 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 3 गारंटियां पूरी कर दी है। अगले साल के बजट में 3 और गारंटियां पूरी करने जा रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि जनवरी के पहले सप्ताह से ही किसानों से 2 रुपए के हिसाब से गोबर की खरीद शुरू की जाएगी। सरकारी उपक्रम मिल्कफेड अभी किसानों से 31 रुपए में दूध खरीद रहा है, जनवरी से यह दूध 37 रुपए प्रति लीटर खरीदा जाएगा। CM ने प्रति लीटर 6 रुपए बढ़ोतरी का ऐलान किया। सरकार सोलर योजना लाने जा रही है। इसके तहत किसानों को 3 बीघा जमीन देनी होगी और सरकार 30 हजार रुपए प्रति माह देगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें