मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में थाना डमटाल पुलिस की ओर से नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो लोगों से करीब 7.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत नूरपुर पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने मैहकड में नाका लगा रखा था। इसी दौरान पुलिस ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका जिसमें दो युवक सवार थे। चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से 7.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वहीं आरोपियों से पूछताछ के दौरान पवन पत्र गिरधारी लाल निवासी सकोह देहरी के घर में छापेमारी करके 450 ग्राम चरस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें