हिमाचल प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऊना में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, CM जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन आज पटरी पर दौड़ गई है। पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया है। मीडिया की माने तो इसकी खासियत यह है कि यह सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच सकती है। चौथी वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ होने से अब यात्री मात्र 3 घंटे में ही दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर तय कर सकते हैं। पीएम मोदी के हाथों आज इस ट्रेन का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि, यह देश में शुरू की जाने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, यह पिछली ट्रेनों की तुलना में ज्यादा अपडेट और हल्की है और यह कम समय में टॉप स्पीड तक आसानी से पहुंच सकती है।
Image Source : (Twitter) @AHindinews