हिमाचल प्रदेश : पुलिस ने पकड़ी 36 किलोग्राम चरस, मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

0
61
Image source: social media

हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस ने चरस के एक बड़े माफिया का पर्दाफाश किया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सोलन में एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर जिला कुल्लू से 36 किलो उच्च गुणवत्ता चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुबाथू धर्मपुर रोड पर सेलेरियो गाड़ी से आरोपी हरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। उससे की गई पूछताछ में पता चला कि आरोपी हरजीत एक बहुत बड़ी डील फाइनल करने के लिए इस चरस को सैंपल के तौर पर ले जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी से जानकारी मिली कि वह एक बड़ी डील फाइनल करने के लिए उक्त चरस की खेप को सैंपल के तौर पर ले जा रहा था। जांच के दौरान पता चला कि एक गिरोह कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र से बड़े स्तर पर चरस तस्करी कर रहा है जोकि सोलन जिला से हाेते हुए हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है। सोलन पुलिस के डिटैक्शन सेल और धर्मपुर थाना की एक 19 सदस्यीय संयुक्त टीम ने प्रोबेशनर अभिषेक कौंडल के नेतृत्व में कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र में दबिश और वहां से इस तस्कर की निशानदेही पर करीब 36 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से व आनी से पकड़ी गई 37 किलोग्राम चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है। एसपी ने बताया नशे की ये खेप हिमाचल में पिछले कुछ वर्षों में पकड़ी बड़ी खेप में एक है। एसपी ने बताया कि आरोपी हरजीत सिंह के खिलाफ हरियाणा के जिला झज्झर के बहादुरगढ़ सदर थाना में धारा 15 एनडीपीसी एक्ट में 100 किलोग्राम से ज्यादा चूरा-पोस्त तस्करी का मुकद्दमा दर्ज है। 

मीडिया की माने तो, एसपी ने बताया कि सोलन पुलिस ने पिछले 10 महीनों में ही नशा तस्करों के खिलाफ करीब 96 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 200 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 43 किलोग्राम से अधिक चरस, 6 किलोग्राम से अधिक अफीम, 700 ग्राम हैरोइन (चिट्टा), 27 किलोग्राम चूरा-पोस्त, 19 ग्राम एम्फ़ैटेमिन, करीब 12000 नशीली दवाइयां आदि जब्त की हैं। सोलन पुलिस वर्ष 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 100 से ज्यादा आरोपियों जिनमें चिट्टे/नशे के 86 बड़े सप्लायर जोकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं, उनको गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के 25 से ज्यादा बड़े अंतर्राज्यीय नैटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे हजारों युवाओं को चिट्टे की आपूर्ति बंद हुई है। इसके अतिरिक्त सोलन पुलिस का युवाओं को नशे के खिलाफ सशक्त और सजग करने का अभियान लगातार जारी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here