मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में शनिवार को अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहे, इससे तापमान में गिरावट आने से ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा की चोटियों पर शनिवार सुबह और शाम के समय हल्का हिमपात हुआ। लाहुल व मनाली घाटी बादलों से ढक गई है जिससे घाटी में हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है। अटल टनल रोहतांग दिनभर फोर बाय फोर वाहनों के लिए बहाल रही। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को भी प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है जबकि निचले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है। वहीं हिमपात के बाद ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल स्पीति जिले के ताबो में -11.9 डिग्री सेल्सियस रहा। कई स्थानों पर शीतलहर चली। प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री का अंतर आया है। कुछ स्थानों पर वृद्धि तो कुछ स्थानों पर गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान में सबसे अधिक वृद्धि नारकंडा में छह डिग्री दर्ज की गई। सुंदरनगर, ऊना और धौलाकुआं में लगभग तीन डिग्री तक की तापमान में गिरावट आई है। मंडी में कोहरा छाया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, धुंध के चलते लगातार रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित हो रहा है। शनिवार को भी दो रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देर से पहुंचीं। हिमाचल एक्सप्रेस दौलतपुर में एक घंटा 47 मिनट व वंदे भारत एक्सप्रेस अंब-अंदौरा में 33 मिनट की देरी से आई। वहीं, भुंतर एयरपोर्ट से शनिवार को एयर इंडिया एयरलाइंस ने दो उड़ानें भरीं। इसमें एक उड़ान भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हुई, जबकि दूसरी जयपुर। वहीं जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से दोनों उड़ानें सुचारू रूप से हुईं। गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर भी उड़ानें सुचारू रूप से हो रही हैं। चंबा में शनिवार को दिनभर मौसम खराब रहा। सुबह से ही जिला के विभिन्न क्षेत्रों में असमान में घने बादल छाए रहे हैं। वहीं दिनभर साच पास, मणिमहेश सहित पीर पंजाल पर्वत चोटियों पर रूक-रूक कर हल्की बर्फबारी भी होती रही। जबकि निचले क्षेत्रों में बादलों के बीच ठंडी हवाएं चली, जिससे दिनभर ठंड का माहौल बना रहा। चंबा के पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें, तो इन क्षेत्रों में सुबह शाम व रात के समय न्यूनतम जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें