हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल जिला किन्नौर के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वह तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को पूह पहुंचे। मीडिया की माने तो, राज्यपाल ने लेपचा में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की अग्रणी चौकियों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने नाको गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उपायुक्त किनौर तोरूल एस रवीश के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने करीब 13000 फीट की ऊंचाई पर भारत तिब्बत पुलिस बल की फारवर्ड पोस्ट का दौरा भी किया। वह लेपचा पोस्ट गए और यह पहला मौका है जब किसी वशिष्ट व्यक्ति ने इस पोस्ट का दौरा किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्यपाल 26 सितंबर को शिपकिला में सेना व आईटीपीबी के जवानों से संवाद करेंगे, ग्रामवासियों से मिलेंगे। कल्पा में पौधरोपण करेंगे तथा ड्रोन प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे। राज्यपाल आई.टी.डी.पी हाॅल में किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा जिला अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं संबंधित बैठक करेंगे। राज्यपाल 27 को जिला की बटसेरी ग्राम पंचायत के श्री बदरी नारायण मंदिर के परिसर में स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें