मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल की चोटियों पर रविवार को हिमपात हुआ, वहीं मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। तापमान बढ़ने के बावजूद ठंड बनी हुई है। रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा में हल्का हिमपात हुआ है, जबकि शिमला सहित कई स्थानों पर बादल छाए रहे। वहीं अटल टनल रोहतांग चार दिन बाद पर्यटकों के लिए बहाल कर दी है। हालांकि यहां फोर बाय फोर वाहनों को ही ले जाने की अनुमति है। मनाली में भी दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन हिमपात का इंतजार कर रहे पर्यटकों को निराशा ही मिली। मौसम विभाग के अनुसार अनुसार सोमवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर कोहरा छाएगा जबकि अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने का अनुमान है। 21 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा और इसका असर 24 जनवरी तक रहने का अनुमान है। इससे ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट ताबो में 5.6, डलहौजी में 1.9, रिकांगपिओ में एक डिग्री की दर्ज की गई। जबकि अधिकतम तापमान में सबसे अधिक वृद्धि धौलाकुआं में 5.4, नाहन और बिलासपुर में दो डिग्री की दर्ज की गई। मंडी व बिलासपुर में कोहरा छाया रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल स्पीति जिला के ताबो में -5.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब में पड़ी धुंध की वजह से रविवार को भी ऊना में दो रेलगाड़ियां देरी से पहुंचीं। हिमाचल एक्सप्रेस 49 मिनट की देरी से ऊना व 32 मिनट की देरी से दौलतपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी तरह वंदे भारत एक्सप्रेस 55 मिनट की देरी से ऊना व एक घंटे की देरी से अंब-अंदौरा पहुंची। वहीं भुंतर एयरपोर्ट से रविवार को तीनों उड़ानें भरी गईं। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से भी दोनों उड़ानें सुचारू रूप से हुईं। गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर भी उड़ानें सुचारू रूप से हो रही हैं। रोहतांग दर्रा समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात मनाली व रोहतांग दर्रे सहित लाहुल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। रविवार सुबह से ही मनाली व लाहुल घाटी में बादल छा गए। दोपहर बाद रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजुंम दर्रे में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए। लाहुल व मनाली घाटी में बादल छाए हुए हैं जिससे हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है। रविवार सुबह ही लाहुल-स्पीति और कुल्लू में मौसम ने करवट बदली। बादल छाने से घाटी में ठंड भी बढ़ गई है। आने वाले दिनों में हिमपात होता है तो मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें