हैती की राजधानी पोर्ट ऑफ प्रिंस में गैंगवार में एक सप्ताह में 89 लोग मारे गए हैं। राजधानी के निकट घनी आबादी वाले क्षेत्र सिटे सोलेनी में दो गुटों के बीच 7 जुलाई को हिंसा भड़क उठी थी।
राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा नेटवर्क के बयान में कहा गया है कि पिछले सप्ताह की हिंसा में 89 लोग मारे गए और 16 लापता हैं। 74 लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार गरीबी और व्यापक हिंसा के कारण स्थानीय लोग डोमिनिक गणराज्य या अमरीका पलायन कर रहे हैं।
courtesy newsonair