हैदराबाद : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से

0
205
हैदराबाद : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से
हैदराबाद : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से Image Source : Twitter @OfficeofJPNadda

आज तेलंगाना के हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो दिवसीय बैठक के सभी सत्रों में भाग लेंगे। भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में 18 वर्ष बाद हो रही है। बैठक से पहले भाजपा अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने कल शाम महासचिवों के साथ बैठक की। पार्टी के राष्‍ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आज शाम होगी। कार्यकारिणी की बैठक में 340 प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं। इनमें केन्‍द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी शामिल होंगे। भाजपा शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी बैठक में भाग लेंगे। पीएम मोदी सभी सत्रों में भाग लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे। बैठक कल शाम तक चलेगी।

प्रधानमंत्री कल शाम सिंकदराबाद के परेड ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तेलंगाना के 35 हजार पोलिंग बूथों से जुड़े भाजपा कार्यकर्ता भी विजय संकल्‍प रैली में उपस्थित रहेंगे।

भाजपा अध्‍यक्ष जे पी नड्डा तेलंगाना के निर्माण में भाजपा के योगदान को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

इस बीच, भाजपा के शीर्ष नेताओं ने संपर्क अभियान के तहत 119 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है।

 

Courtsey : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @OfficeofJPNadda

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here