मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर आपने हैरी पॉटर फिल्म देखी है तो आपके जहन में प्रोफेसर मैक्गोनॉगल के किरदार की याद जरूर मौजूद होगी। इस भूमिका को निभाने वालीं अभिनेत्री डैम मैगी स्मिथ को लेकर बेहद बुरी खबर सामने आ रही है, जिसकी वजह से हॉलीवुड सिनेमा में शोक की लहर छाई हुई है। 89 साल की उम्र में डैम मैगी स्मिथ का निधन हो गया है और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे अभिनेत्री का देहांत हुआ है। हॉलीवुड में दिग्गज एक्ट्रेसेज की सूची में डैम मैगी स्मिथ का नाम भी शामिल होता था। सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शानदार अदाकारी के लिए वह काफी जानी जाती थी। ऐसे में अब उनका निधन हो गया है तो अंग्रेजी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के आधार पर एक्ट्रेस की फैमिली ने उनकी मौत की सूचना दी है। बताया जा रहा है कि वह बढ़ती उम्र के चलते लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं और शुक्रवार को हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली है। वह अपने दो बेटो और 5 नाती-नातियों के साथ रहती थीं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डैम मैगी स्मिथ के परिवार की तरफ से जारी बयान में ये सारी जानकारी मुहैया कराई गई है। इस दिग्गज अभिनेत्री के हॉलीवुड सिनेमा में योगदान को कभी भी भूलाया नहीं जाएगा। साल 1952 से लेकर 2023 तक डैम मैगी स्मिथ एक्ट्रेस सिनेमा जगत में एक्टिव रहीं। इस दौरान कई शानदार मूवीज के जरिए उन्होंने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया। लेकिन हैरी पॉटर की वजह से उनको काफी लोकप्रियता हासिल हुई। इसके अलावा वह दो बार ऑस्कर अवॉर्ड को भी अपने नाम कर चुकी थीं। साल 1970 में द प्राइम ऑफ मिस जीन ब्रॉडी और 1978 में कैलिफॉर्निया सुइट जैसी मूवीज के लिए उनको ये पुरस्कार मिला था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें