हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप आज से भोपाल में शुरू

0
188

12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप 2022 आज से भोपाल में शुरू । 12 दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में 27 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। उन्‍हें आठ पूल में विभाजित किया गया है। पूल ए में मध्‍य प्रदेश, चंडीगढ़ और बिहार की टीमें हैं जबकि पूल-बी में हरियाणा, असम और बंगाल की टीमें हैं। पूल-सी में पंजाब, छत्‍तीसगढ और त्रिपुरा, पूल-डी में महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान और उत्‍तराखंड की टीमें हैं। पूल-ई में झारखंड, आंध्र प्रदेश और पुद्दुचेरी की टीमों को रखा गया है जबकि पूल-एफ में कर्नाटक, तमिलनाडु, अरुणाचल और अंडमान निकोबार शामिल हैं। पूल-जी में उत्‍तर प्रदेश, दिल्ली, गोवा और गुजरात तथा पूल-एच में ओडिसा, केरल, तेलंगाना और हिमाचल की टीमें है।
पूल के मुकाबले आठ दिन चलेंगे। इसके बाद 14 मई को क्‍वार्टर फाइनल और 16 मई को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। 17 मई को खिताब के लिए फाइनल मुकाबला होगा।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here