मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओमान के मस्कट में जूनियर एशिया कप 2024 का फाइनल खेला गया। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। साथ ही यह लगातार दूसरी बार है जब फाइनल में पाकिस्तान को भारत से मुंह की खानी पड़ी है। पीआर श्रीजेश की कोचिंग में भारतीय जूनियर हॉकी टीम इस टूर्नामेंट में अपराजित रही। भारत ने लीग स्टेज में अपने सारे मुकाबले जीते थे। वहीं, अंतिम-चार के दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फाइनल मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए हन्नान शाहिद (3′ फील्ड गोल) ने पहला गोल दागा। इसके दो मिनट बाद ही भारत ने वापसी की और अरिजीत सिंह हुंदल (4′ पीसी) ने गोल दागकर भारत को बराबरी पर ला खड़ा किया। अरिजीत ने 18वें मिनट में फिर गोल दागा और भारत ने बढ़त बना ली। दिलराज सिंह 19वें मिनट में फील्ड गोल किया। सुफयान खान ने 30वें मिनट में गोल दाग कर पाकिस्तान के लिए वापसी का रास्ता खोला। सुफयान ने 39वें मिनट में गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। चौथे मिनट में अरिजीत सिंह हुंदल 47वें मिनट फील्ड गोल और 54वें मिनट में पीसी से गोल कर भारत को जीत दिला दी। पिछली बार भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 2-1 से कड़ी टक्कर में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता था। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। भारत अब तक पांच बार जूनियर एशिया कप (2004, 2008, 2015, 2023, 2024) का खिताब जीते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें