तब्बू ने अपने एक्टिंग करियर में कई बड़ी फिल्में और भूमिकाएं निभाई हैं। वह अपने अभिनय का जलवा न सिर्फ, बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड में भी दिखा चुकी हैं। पिछली बार करीना कपूर और कृति सैनन के साथ फिल्म ‘क्रू’ में उनके काम को खूब सराहा गया था। सूत्रों के मुताबिक, लोकप्रिय हॉलीवुड टीवी सीरीज ‘ड्यून’ फ्रैंचाइजी में तब्बू की एंट्री हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तब्बू ‘ड्यून: प्रोफेसी’ में सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका में नजर आएंगी। यह किरदार बेहद बुद्धिमान, तेज-तर्रार, खूबसूरत और साहसी सिस्टर का है। सिस्टर फ्रांसेस्का एक समय सम्राट की प्रेमिका थी और उनसे बहुत प्यार करती थी। तब्बू फिल्मों में दमदार किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं और अब वह ‘ड्यून’ में भी अपने धांसू और आकर्षक अवतार से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली हैं।
बता दें कि तब्बू भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह 2 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी है। ‘चीनी कम’, ‘हैदर’, और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से लोगों को अपना मुरीद बनाने वाली तब्बू 7 फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं। तब्बू ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द नेमसेक’ और ‘ए सूटेबल बॉय’ जैसी विदेशी प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकी हैं और अब एक और विदेशी प्रोजेक्ट उनके हाथ लग गया है।
सीरीज में दिखेगी 2 बहनों की कहानी
‘ड्यून’ सीरीज की शुरुआत 2019 में हुई थी। पहले इसका नाम ‘ड्यून: द सिस्टरहुड’ रखा गया था। यह ब्रायन हरबर्ट और केविन जे एंडरसन की लिखी किताब ‘सिस्टरहुड ऑफ ड्यून’ से प्रेरित है। ‘ड्यून: प्रोफेसी’ 2 बहनों की कहानी है, जो मानव जाति के भविष्य को खतरे में डालने वाली ताकतों से लड़ती हैं और एक प्रसिद्ध संप्रदाय की स्थापना करती हैं। ‘ड्यून: प्रोफेसी’ रिलीज कब होगी, फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें