ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में टॉप पर अमेजन कंपनी (Amazon) के मालिक जेफ बेजोस हैं। दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की सूची में जेफ़ बेजोज टॉप पर आ गए हैं। उन्होंने एलोन मस्क को पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक, जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं इस समय एलोन मस्क की नेटवर्थ 198 बिलियन डॉलर है। जेफ बेजोस के सबसे अमीर लोगों की सूची में प्रथम स्थान पर आने की वजह एलोन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में आई गिरावट को माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ब्लूमबर्ग इंटरनेशनल द्वारा 5 मार्च को दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की सूची जारी की गई है ,इस सूची में टॉप 10 में जेफ बेजोस, एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट, मार्क ज़करबर्ग, बिल गेट्स, स्टीव बाल्मर, वॉरेन बफेट, लैरी एलिसन, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन शामिल हैं। इस तरह ब्लूमबर्ग इंटरनेशनल रिपोर्ट में टॉप 10 अमीर उद्योगपतियों की सूची में कोई भारतीय शामिल नहीं है। मुकेश अंबानी इस सूची में ग्यारहवें नंबर पर हैं। उनकी कुल सम्पत्ति 115 बिलियन डॉलर है। वहीं 12 वें नंबर पर गौतम अदाणी हैं जिनकी नेट वर्थ 104 बिलियन डॉलर है।
बता दें कि, जेफ बेजोस का जन्म 12 जनवरी साल 1964 अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में हुआ था। उनकी मां का नाम जैकी और पिता का नाम टेड जोर्गेनसन था। उनके माता – पिता शादी के कुछ समय बाद ही अलग हो गए थे। मात्र 15 साल की उम्र में वे अमेरिका आए थे और उन्होंने अपने दम पर अल्बुकर्क विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। जेफ बेजोस ने साल 1986 में प्रिंसटन विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद साल 2008 में बेजोस को कार्नेगी मेलॉन विश्वविद्यालय ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में मानद डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया। जेफ बेजोस को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। जेफ बेजोस को ‘द इकोनॉमिस्ट’ ने साल 2011 में इनोवेशन अवार्ड दिया था। इसके बाद साल 2012 में उन्हें फॉर्च्यून द्वारा बिजनेसपर्सन ऑफ-द-ईयर भी नामित किया गया था।
अमेज़ॉन (Amazon) की शुरुआत जेफ बेजोस ने साल 5 जुलाई साल 1994 को सिएटल गैराज से की थी। शुरुआत में यह एक ऑनलाइन बुक स्टोर की तरह थी लेकिन बाद में धीरे-धीरे इसका विस्तार ऑडियो, वीडियो स्ट्रीमिंग और डाउनलोड तक हुई और अब इस ई-कॉमर्स वेबसाइट में फर्नीचर, कपड़े और तमाम गैजेट्स उपलब्ध हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें