चौदह हवाई अड्डे अब एम्बुलिफ्ट से सुसज्जित

0
238

केन्‍द्र सरकार के सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत आने जाने में परेशानी का सामना करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय विमान पतन प्राधिकरण के चौदह हवाई अड्डे अब एम्बुलिफ्ट से सुसज्जित हो गये हैं। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि प्राधिकरण ने बीस एम्बुलिफ्ट खरीदी हैं। एम्‍बुलिफ्ट का निर्माण मेक इन इंडिया नीति के तहत स्वदेशी रूप से किया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि यह सुविधा देहरादून, गोरखपुर, पटना, बागडोगरा, दरभंगा, इंफाल, विजयवाड़ा, पोर्ट ब्लेयर, जोधपुर, बेलगाम, सिलचर, झारसुगुडा, राजकोट, हुबली हवाई अड्डों पर शुरू हो गई है। शेष छह हवाई अड्डों दीमापुर, जोरहाट, लेह, जामनगर, भुज और कानपुर में इस महीने के अंत तक यह सुविधा शुरू होने की संभावना है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here