खेल डेविस कप टेनिस मुकाबले में भारत ने डेनमार्क को 4-0 से हराया By admin - March 6, 2022 0 245 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL दिल्ली जिमखाना क्लब में डेविस कप टेनिस में ग्रुप-ए के प्ले-ऑफ मुकाबले में भारत ने डेनमार्क को 4-0 से हरा दिया है। कल रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने डेनमार्क के फ्रेडरिक निल्सन और माइकल टोर्पीगार्ड की जोड़ी को हराकर भारत को बढ़त दिला दी।