मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तरप्रदेश के संभल लोकसभा के असमोली में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 2024 का वोट गोपाल कृष्ण के धाम को मुस्कुराने के लिए मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में बोलते सब हैं, लेकिन कभी दो परिवारों के अलावा किसी को मौका नहीं मिला। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, विधानसभा चुनाव में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी वर्ग से विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया। ओबीसी वर्ग से मध्यप्रदेश से उन्हें स्वयं को मौका मिला और राजस्थान में ब्राह्मण वर्ग से भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया। इसके उलट कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में बोलते सब हैं, लेकिन कभी दो परिवारों के अलावा किसी को मौका नहीं मिला। दोनों ही पार्टियां हर पद को अपने घर में ही समेटना चाहती हैं। आतंकवादी घटनाओं पर कहा कि, जब से ’56 इंच’ के सीने वाले ने सरकार संभाली है, तब से लेकर आज तक कोई आतंकवादी घटनाएं नहीं हुई। जब से उत्तरप्रदेश में योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं, तब से अच्छे-अच्छों को ठिकाने लगाने का काम उन्होंने किया है।
गोपाल कृष्ण के धाम को मुस्कुराने के लिए मिलना चाहिए 2024 का वोट
उन्होंने आगे कहा कि,हम सब संविधान में कानून और व्यवस्था की शपथ लेते हैं। कानून और व्यवस्था केवल शब्दों के लिए नहीं होते। इनको चरितार्थ करके दिखाना पड़ता है। इसमें पुरुषार्थ, पराक्रम और मन की निष्कलंकता लगती है। हम केवल बजरंगबली की जय नहीं बोलते। बजरंग बली के सच्चे भक्त होने के नाते श्री हनुमान और हम लोग गुंडों को ठीक करते हैं, ताकि सच्चे अर्थों में रामराज्य की स्थापना हो सके। पहली बार का वोट पीएम मोदी को देश की सुरक्षा के लिए दिया था। दूसरी बार के वोट के बाद उन्होंने कोविड के खराब समय में लोगों की जान बचाने के लिए स्वास्थ्य की व्यवस्था संभाली। आज अयोध्या में भगवान राम मुस्कुरा रहे हैं तो पीएम मोदी की वजह से मुस्कुरा रहे हैं। 2024 का वोट गोपाल कृष्ण के धाम को मुस्कुराने के लिए मिलना चाहिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें