छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-2 कोच में पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, यात्रियों ने तुरंत इसकी जानकारी रेलवे स्टाफ को दी। गनीमत रही कि रेलवे कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
सूत्रों की माने तो, अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार पावर स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन के बी-2 कोच में अचानक आग लग गई। इसके बाद यात्रियों ने शोर मचाया कि ट्रेन के नीचे से धुआं निकल रहा है। ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही तुरंत रेलवे हमला हरकत में आया और आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बाद करीब घंटेभर ट्रेन पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। आग बुझाने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें