प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ने शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन किए। वे सुबह होने वाली भस्मारती में भी शामिल हुई। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद जया किशोरी ने मीडिया से चर्चा की। मीडिया की माने तो, इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं भस्म आरती में शामिल हुई थी। मंदिर में बड़ी अच्छी व्यवस्था है जिसके लिए मंदिर समिति को धन्यवाद इस आरती में शामिल होकर मैंने स्वयं को बाबा महाकाल के करीब पाया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी की इन दिनों उज्जैन शहर में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है, जहां पर वह प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करवा रही हैं। शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह होने वाली भस्मारती के दर्शन करने पहुंची जहां वे भस्म आरती के दौरान प्रभु भक्ति में लीन दिखाई दी। वे पूरी भस्म आरती में शामिल रही जहां उन्होंने भगवान के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। भस्म आरती के बाद उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन व दर्शन भी किए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें