पेरिस: पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि, कल राष्ट्रपति मैक्रों ने मुझे फ्रांस के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है। पेरिस जैसे खूबसूरत शहर में इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का आभार प्रकट करता हूं। फ्रांस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं भी देता हूं। उन्होने यहां कहा कि हम अपनी Strategic Partnership की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। बीते 25 वर्षों के मज़बूत आधार पर हम आने वाले 25 वर्षों के लिए रोडमैप तैयार कर रहे हैं। इसमें bold और महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किये जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा सहयोग हमारे संबंधों का एक मजबूत स्तंभ रहा है। यह दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। Make in India और आत्मनिर्भर भारत में फ्रांस एक अहम पार्टनर है। हम फ्रांस के दक्षिण में, मारसे शहर में नया भारतीय consulate खोलेंगे। फ्रांस में पढ़े हुए भारतीय मूल के लोगों के लिए long term वीजा देने के निर्णय का हम स्वागत करते हैं।
उन्होने यहां बताया कि कोविड महामारी और यूक्रेन संघर्ष के प्रभाव पूरे विश्व पर पड़े हैं। ग्लोबल साऊथ के देशों पर इनका विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। यह चिंता का विषय है। इन समस्याओं के समाधान के लिए सभी देशों का एकजुट होकर प्रयास करना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत स्थायी शांति की बहाली में योगदान देने के लिए तैयार है। आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत और फ्रांस हमेशा साथ रहे हैं। हम मानते हैं कि क्रॉस बोर्डर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है, इस दिशा में दोनों देश सहमत हैं।
उन्होने यह भी कहा कि हमारे सहयोग को एक रचनात्मक रूप देने के लिए हम इंडो-पैसिफिक कॉपरेशन रोडमैप पर काम कर रहे हैं। इंडो-पैसिफिक ट्रांयगुलर डेवेलपमेंट कॉपरेशन फंड के प्रस्ताव पर भी दोनों पक्ष चर्चा में है। इससे पूरे क्षेत्र में स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर खुलेंगे।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी यहाँ कहा कि 2030 तक हम 30,000 फ्रांसीसी छात्रों को भारत भेजेंगे और हम चाहते हैं कि जो भारतीय युवा फ्रांस में पढ़ने के लिए निर्णय लेते हैं तो उनको हम मौका देंगे इसलिए हम वीजा नीति को उसके अनुकूल बनाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



