सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Vivo Y18 स्‍मार्टफोन

0
24

वीवो ने अपनी वाई सीरीज में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इसे भारतीय बाजार में Vivo Y18 नाम से एंट्री मिली है। डिवाइस की खास बात यह है कि इसमें मात्र 8,999 रुपये में डुअल रिंग डिजाइन, मीडियाटेक हेलिओ जी85 चिपसेट, 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, 5000mAh बैटरी जैसे कई दमदार फीचर्स हैं।

Vivo Y18 की कीमत और उपलब्धता

Vivo Y18 मोबाइल को दो स्टोरेज ऑप्शन में इंडियन मार्केट में उतारा गया है। डिवाइस के 4GB रैम +64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत केवल 8,999 रुपये रखी गई है। Vivo Y18 का 4GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मात्र 9,999 रुपये का है। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस के लिए यूजर्स को स्पेस ब्लैक और जेम ग्रीन जैसे दो विकल्प मिलेंगे। अगर आप Vivo Y18 को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी के इस फोन के साथ एक और मोबाइल Vivo Y18e भी लॉन्च किया है। जिसकी डिटेल आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Vivo Y18 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Vivo Y18 में 6.56-इंच का एलसीडी HD+ डिस्प्ले दिया गया है इस पर 1612×720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 269ppi पिक्सल डेनसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट, 840निट्स ब्राइटनेस, 83% NTSC गैमट, TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है।

प्रोसेसर: वीवो के इस नए मोबाइल फोन में एंट्री लेवल मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट लगाया गया है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU मौजूद है।

स्टोरेज: यह मोबाइल 64GB और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। यही नहीं इसमें 4 GB LPDDR4X RAM और 4GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट है।

कैमरा: मोबाइल में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP फ्रंट कैमरा सेंसर है जिससे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। जबकि बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और VGA सेंसर LED फ्लैश के साथ मिलता है।

बैटरी: Vivo Y18 फोन में इसे लंबे समय तक चलाने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक है।

अन्य: Vivo Y18 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग, 150% वॉल्यूम बूस्ट जैसे कई ऑप्शन हैं।

कनेक्टिविटी: फोन में डुअल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, GLONASS, गैलीलियो, BeiDou, और USB टाइप सी सपोर्ट है।

सॉफ्टवेयर: Vivo Y18 मोबाइल ब्रांड के FunTouchOS 14 और एंड्राइड 14 पर आधारित रखा गया है।

वजन और डायमेंशन: नए वीवो मोबाइल Y18 का वजन 185 ग्राम और डायमेंशन 163.63 × 75.58 × 8.39 मिमी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here