कुल्लू जिले के सैंज में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूली शैंशर सड़क पर आज, सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। न्यूली से तीन किलोमीटर दूर निजी बस कच्ची मिट्टी के चलते दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। कच्ची मिट्टी में फंसने के बाद निजी बस टेढ़ी हो गई। अगर बस पलट जाती तो गहरी खाई में गिर जाती।
मीडिया की माने तो, हिमाचल के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बिहाली के पास सोमवार सुबह एक निजी बस स्किड हो गई, जिससे बस सड़क से बाहर निकल कर जमीन में धंस गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिर, लेकिन बस स्किड होने से यात्रियों में दहशत है। मिली जानकारी के अनुसार, बस में 5 ही यात्री सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई। बस शैंशर से मनाली की ओर आ रही थी। इस दौरान जब बस जंगला बिहाली के पास पहुंची तो अचानक स्किड हो गई। बस के टायर सड़क से बाहर निकलकर कच्चे मलबे में धंस गए, जिस कारण बस खाई में जाने से बच गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें