16GB RAM की ताकत वाला Vivo Y100 4G फोन ग्‍लोबली लॉन्च

0
50

वीवो ने आज ग्लोबल मार्केट में अपनी ‘वाई’ सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y100 4G पेश किया है। यह मोबाइल पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में लॉन्च किया गया है जो Snapdragon 685 चिपसेट तथा 16GB RAM (8+8) की ताकत से लैस होकर आया है। 

Vivo Y100 4G प्राइस

वीवो वाई100 4जी फोन पाकिस्तान में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 59,999 पाकिस्तानी रूपया है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 17,900 रुपये के करीब है। भारत में तेजी से बढ़ रहे 5जी नेटवर्क के चलते वीवो इस फोन को शायद इंडियन मार्केट में नहीं लाएगी तथा पाकिस्तान में यह फोन Crystal Black और Breeze Green में बिकेगा।

Vivo Y100 4G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : वीवो वाई100 फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : Vivo Y100 4G स्मार्टफोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : वीवो वाई100 4जी को पाकिस्तान में 8जीबी रैम मैमारी पर पेश किया गया है। यह मोबाइल 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की पावर देती है। वहीं फोन में 256जीबी स्टोरेज मौजूद है जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Vivo Y100 4G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल बोका लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह नया वीवो स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Vivo Y100 4G में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। यह मोबाइल 4 साल की बैटरी हेल्थ लाइफ के साथ आता है।

अन्य फीचर्स : वाई वाई100 4जी फोन इन-डिस्प्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। पानी व धूल से बचने के लिए इसे IP54 सर्टिफिकेशन प्राप्त है। इसके अलावा मनोरंजन के लिए फोन में Dual Stereo Speaker भी मिल जाते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here