केन्द्र सरकार के सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत आने जाने में परेशानी का सामना करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय विमान पतन प्राधिकरण के चौदह हवाई अड्डे अब एम्बुलिफ्ट से सुसज्जित हो गये हैं। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि प्राधिकरण ने बीस एम्बुलिफ्ट खरीदी हैं। एम्बुलिफ्ट का निर्माण मेक इन इंडिया नीति के तहत स्वदेशी रूप से किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि यह सुविधा देहरादून, गोरखपुर, पटना, बागडोगरा, दरभंगा, इंफाल, विजयवाड़ा, पोर्ट ब्लेयर, जोधपुर, बेलगाम, सिलचर, झारसुगुडा, राजकोट, हुबली हवाई अड्डों पर शुरू हो गई है। शेष छह हवाई अड्डों दीमापुर, जोरहाट, लेह, जामनगर, भुज और कानपुर में इस महीने के अंत तक यह सुविधा शुरू होने की संभावना है।