गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 25 फरवरी को राजकोट में गुजरात के लोगों को पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की सौगात देंगे। मीडिया की माने तो, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने शुक्रवार को बताया कि यह राजकोट से प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किए जाने वाले पांच एम्स में से एक होगा। मालूम हो कि पीएम मोदी ने दिसंबर 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकोट एम्स की आधारशिला रखी थी।
जानकारी के अनुसार, राजकोट शहर के बाहरी इलाके पारा पिपलिया गांव के पास स्थित सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का ओपीडी पहले से ही चालू है और पीएम मोदी इसके आंतरिक रोगी विभाग (IPD) का उद्घाटन करेंगे। राजकोट एम्स 720 बेड वाला एक विश्व स्तरीय अस्पताल है, जिसमें आईसीयू और सुपर-स्पेशियलिटी बेड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजकोट एम्स 201 एकड़ में फैला हुआ है। बता दें कि, अस्पताल को 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें