मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमंस प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमंस का सामना गुजरात जायंट्स विमंस से हुआ। यह मैच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया। गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने राधा यादव की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। राधा ने 47 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने 28 गेंदों पर 44 रन का योगदान दिया। सोफी डिवाइन को 3 सफलताएं मिलीं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 18.5 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई। भारती फुलमाली ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेथ मूनी ने 27, तनुजा कंवर ने 21, काशवी गौतम ने 18 और कनिका अहूजा ने 16 रनों का योगदान दिया। आरसीबी की ओर से श्रेयंका पाटिल ने 5 विकेट चटकाए। वहीं लॉरेन बेल को 3 सफलताएं मिलीं। चौथे सीजन में आरसीबी की यह लगातार तीसरी जीत है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



