इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण आज से

0
210

इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण आज से शुरू हो रहा है। पवित्र गुफा की तीर्थ यात्रा तीस जून से शुरू होगी और 11 अगस्‍त तक चलेगी। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्‍वर कुमार ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, और यस बैंक की चार सौ छियालीस शाखाओं तथा भारतीय स्‍टेट बैंक की देशभर में एक सौ शाखाओं पर पंजीकरण किया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि तीर्थ यात्री श्राइन बोर्ड की वेबसाइट और मोबाइल एप के माध्‍यम से भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। नीतीश्‍वर कुमार के अनुसार रामबन जिले में यात्री निवास तैयार कराया जा रहा है, जिसमें तीन हजार छह सौ तीर्थ यात्रियों के ठहरने की सुविधा होगी। इस बार, यात्रा में तीन लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों के शामिल होने की सम्‍भावना है। नीतीश्‍वर कुमार ने कहा कि बोर्ड ने पहलगाम और बालटाल दोनों ही मार्गों से एक साथ यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने बताया कि हर यात्रा मार्ग पर प्रतिदिन दस हजार यात्रियों को अनुमति दी जाएगी। इनमें वे यात्री शामिल नहीं होंगे, जो हैलीकॉप्‍टर से यात्रा करेंगे। तीर्थ यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सरकार इस बार आर.एफ.आई.डी. प्रणाली लागू कर रही है।
सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा आज श्री अमरनाथ यात्रा के संबंध में मीडिया प्रचार को लेकर एक बैठक करेंगे। श्री अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 30 जून से आरंभ हो रही है।
बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरूण कुमार मेहता, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतिश्वर कुमार, जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल तथा केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव विक्रम सहाय, आकाशवाणी के प्रधान महानिदेशक-समाचार एन. वेणुधर रेड्डी, दूरदर्शन के महानिदेशक मयंक अग्रवाल, श्रीनगर में पत्र सूचना कार्यालय  के अपर महानिदेशक राजिन्द्र चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here