मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव तेजी पकड़ रहा है। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने गुजरात के आदिवासी बहुल इलाके छोटा उदैपुर जिले के बाडेली शहर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों पर लड़ने को लेकर कटाक्ष किया। शाह ने दावा किया कि ‘राहुल गांधी रायबरेली सीट से भारी अंतर से हारेंगे।’ बाडेली में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कर्नाटक और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में मुस्लिमों को आरक्षण देने के मामले में तीखा तंज कसा। उन्होंने इंडी गठबंधन पर आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित कोटे का कुछ हिस्सा मुस्लिमों को देने का आरोप लगाया। शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।
बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने पिछड़े वर्गों से 5 प्रतिशत आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया। अब राहुल बाबा एंड कंपनी झूठी अफवाह फैला रहे हैं कि नरेंद्र मोदी आएंगे तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। जबकि सच यह है कि जब तक बीजेपी है, कमजोरों और पिछड़े वर्ग का आरक्षण कभी खत्म नहीं हो सकता। एससी, एसटी और ओबीसी पर कोई हाथ नहीं डाल सकता।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें